shrijimandir
श्रीजीज्योतिष

अंग फड़कना



अंग फल
दाहिने कंधे में : धन व अधिकार आयेगा
बांये कंधे में : इच्छित कार्य पूरे होगे
दोनो कंधो में एक साथ : झगङा होगा
दाहिनी बांह में : धन , प्रसिद्धि और प्रेयसी प्राप्त होगी
बांयी बांह : खोई हुई वस्तु पुनः मिलेगी
दाहिने हाथ के अंगूठे में : मनोकामना पूर्ण होने में विलम्ब होगा
दाहिने हाथ की अंगुलियो में : मित्रो से मिलन और मनोकामना पूर्ण होने कि सम्भावना होगी
बांयी तरफ़ की बगल में : शुभ समाचार प्राप्त होगे , सुख मिलेगा और मित्रो से मिलन होगा
दाहिने हाथ के अंगुठे और अंगुलियो के एक ओर : झगङा होगा
दाहिने हाथ के अंगुठे और अंगुलियो के दुसरी ओर : कार्य मे सफ़लता , शुभ समाचार और धनाधिकार प्राप्त होगे
दाहिने हाथ की कोहनी में : झगङा होगा
बांयी हाथ की कोहनी में : धन प्राप्त होगा
दाहिना हाथ : इच्छायें पूर्ण होगी
दाहिने हाथ की हथेली में : सौभाग्यशाली होगा
दाहिने हथेली के कोंनों में : मुसीबत का सामना करना होगा
बांयी हाथ की हथेली में : स्वास्थ्य में सुधार होगा
बांयी हाथ की सब अंगुलियो और अंगूठे में एक साथ : मुसीबत आयेगी और झगङा होगा
दाहिनी तरफ़ पीठ की हड्डी में : लोकप्रियता प्राप्त होगी
दाहिनी तरफ़ पीठ के मध्य में : प्रसिद्धि प्राप्त होगी
पीठ के ऊपरी भाग में : मुसीबत आयेगी
पीठ के दाहिने भाग की हड्डी में : पुत्र प्राप्त होगा और उससे सुख मिलेगा
दाहिनी बगल में : आंखो में विकार होगा
पसली की दाहिनी तरफ़ : मुसीबत आयेगी
पसली में बांयी तरफ़ : सफ़लता प्राप्त होगी
कमर के दाहिनी तरफ़ : मुसीबत आयेगी
गुप्तांग में : विदेश यात्रा होगी
छाती में : मित्रो से मिलन होगा
छाती के दाहिने कोंने में : मुसीबत आयेगी
छाती के बांयी कोंने में : कठिनाइयों का सामना करना होगा
छाती के मध्य में : लोकप्रियता प्राप्त होगी
ह्रदय में : कोई मुसीबत आने वाली हैं
दाहिनी जांघ में : लोग पीठ पीछे बदनामी करेंगें
बांयी जांघ में : धन की प्राप्ति होगी
दाहिने फ़ोते में : कोई खोई हुई वस्तु मिलेगी
बांयी फ़ोते में : पुत्र की प्राप्ति होगी और विदेश की यात्रा होगी
दाहिने नितम्ब में : प्रसिद्धि प्राप्त होगी
नितम्ब के मध्य में : सुख की प्राप्ति होगी
बांयी नितम्ब में : दुख प्राप्त होगा
दाहिने पैर के तलुवे में : कठिनाइयाँ उत्पन्न होगी
बांयी पैर के तलुवे में : विदेश यात्रा होगी
दाहिने टखने में : लोग जातक की झूठी बदनामी करेंगे
बांयी टखने में : मित्रो से मिलन होगा
दाहिने घुटने में : कठिनाइयों, शत्रुता, कार्य में विलम्ब का सामना करना पङेगा और विदेश की यात्रा होगी
दाहिऩे पैर में : सौभाग्यसूचक होगा
बांयी पैर में : कोई खोई हुई चीज मिल जाएगी
दाहिऩे पैर क़े अंग़ूठे में : कोई खोई हुई चीज मिल जाएगी
दाहिने पैर क़ी पहली अंगुली में : झगङा होगा
दाहिने पैर की दूसरी अंगुली में : सौभाग्यसूचक होगा
दाहिने पैर की तीसरी अंगुली में : कही दूर से अतिथि का आगमन होगा
दाहिने पैर की छोटी अंगुली में : दुर्भाग्यसूचक होगा
बांयी पैर के अंगुठे, पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी अंगुली में : प्रतिष्ठा, सफ़लता, और सुख की प्राप्ति होगी









आज का पंचांग