पंडित श्री जयदेव गोस्वामी, ज्योतिषी सेवाधिकारी "श्रीजी मंदिर", बरसाना, मथुरा, उत्तर प्रदेश
पता : गीता भवन मंदिर (मित्तल नर्सिग होम के सामने) माडल टाउन, सोनीपत(हरियाणा)-131001, भारत
मोबाइल: 09466842917
ईमेल-आईडी: goswamijaidev@gmail.com
श्रीजी ज्योतिष एक ज्योतिष की वेबसाइट है। यह वेबसाइट पंडित श्री जयदेव गोस्वामी जी के द्वारा चलाई जा रही है जिन्हे ज्योतिष में 35 वर्षो से भी ज्यादा का अनुभव है! पंडित श्री जयदेव गोस्वामी जी इस वेबसाइट के माध्यम से ज्योतिष के मुख्य पहलुओ को सबको समझाना चाहते है। इसलिए उन्होंने इस वेबसाइट में नव ग्रह और उनके शुभ व अशुभ फल , बारह राशियों और उनके फल , मुख्य योगो व दोषो आदि के बारे में, मांगलिक और कालसर्प जैसे अशुभ योगो के कारणों व उनके शुभ और अशुभ प्रभावो के बारे में सबको अवगत कराया है जिनसे आप उनके बारे में और उनके उपायो को सही-सही जान सके और जिन्हे आप स्वयं करके उनके अशुभ प्रभावो से बच सके व अपने जीवन को सुखमय बना सके ! यही पंडित श्री जयदेव गोस्वामी जी की कामना है।
पंडित श्री जयदेव गोस्वामी जी श्री जी मंदिर, बरसाना के पुजारी भी है इसलिए उन्होंने श्री जी मंदिर के बारे में बहुत जानकारी इस वेबसाइट में दी है। इस वेबसाइट में अंग फड़कन , स्वप्न , शनि व शनि की साढ़े-साती , पाया विचार , राहु काल, लड़के और लड़की के अनेको नाम, मंत्र आदि अनेक जानकारियाँ है! यहाँ पर हम आपको कुंडली बनाना भी सीखा रहे है!
इस वेबसाइट के माध्यम से आप पंडित जी को अपना कोई प्रश्न या कोई समस्या सीधे ही भेज सकते है। अगर आप उनसे अपनी जनपत्री बनवाना चाहते हो या किसी परेशानी के बारे में पुछना चाहते हो तो आप नीचे दिए पते पर संपर्क कर सकते है।